अमित कुमार की रिपोर्ट:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के पार्षद अवधेश पासवान की शिकायत पर नगर पंचायत के वार्ड 15 सहित अन्य वार्डों में सफाई कार्यों की निरीक्षण के लिए शेखोपुर सराय नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी चरुआवां, शेखोपुर बाजार, पहाड़िया तथा मियनबीघा एवं
बड़े बीघा (वार्ड संख्या 15) के विभिन्न नाली और गली के साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि 15 नंबर वार्ड के पार्षद अवधेश पासवान द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी कि महीनों से मियन बीघा एवं बड़े बीघा में साफ सफाई नहीं की जा रही है.लेकिन जब 15 नंबर वार्ड में सफाई कार्यों के बारे में लोगों और वार्ड पार्षद की पत्नी से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन गली की साफ सफाई होती है. घर से कचरा उठाव भी प्रतिदिन हो रहा है. कुछ नालियों में सिल्ट जमा हुआ था उसकी भी उड़ाही शुरू कर दी गई है.शेखोपुरसराय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14,3,2,1 में भी घूम घूम कर सफाई कार्यों का जायजा लिया गया.इस संबंध में लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई कार्य नित्य प्रति दिन होता है. उन्होंने आगे बताया कि मैं सप्ताह में 2 दिन सफाई कार्यों का जायजा घूम घूम कर लेता रहुंगा. तथा मच्छर के प्रकोप होने के कारण सभी वार्डों में फागिंग की व्यवस्था भी की गई है.