
बरबीघा:-कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता “दक्ष” का आयोजन 28 से 30 जनवरी 2023 को शेखपुरा के परेड ग्राउंड में किया गया था.जिसमें बरबीघा का प्रतिनिधित्व करते हुए संत मैरी इंग्लिश स्कूल ने खेल के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया.मालूम हो कि एथलेटिक एवं ताईक्वांडो में स्कूल के बच्चों ने 12 स्वर्ण

पदक, 16 रजत पदक, एक कांस्य पदक दिलाया. वही 14 वर्षीय एवं 17 वर्षीय बालक ग्रुप में संत मैरिज के वॉलीबॉल टीम विजेता रही.19 वर्षीय वॉलीबॉल बालक ग्रुप में संत मैरिज की टीम उपविजेता रही.14 वर्षीय वॉलीबॉल बालिका वर्ग में संत मैरिज की टीम विजेता जबकि 17 वर्षीय वॉलीबॉल बालिका वर्ग में संत मैरिज की टीम उपविजेता रही. वही खो खो खेल में 14 वर्षीय बालक ग्रुप में विजेता, 17 वर्षीय बालक वर्ग में विजेता, 14 वर्षीय बालिका वर्ग में उपविजेता रही.इसमें अधिकतर अधिकतर खिलाड़ी संत मैरी स्कूल के ही थे.बरबीघा ब्लॉक को सभी प्रतिस्पर्धा में सबसे अधिक अंक का योगदान संत मैरी इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिलाया.जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया जिसमें संत मैरिज से कुल 67 छात्र छात्राओं का चयन हुआ. जिसमें वॉलीबॉल में 30, ताइक्वांडो में 9, खो खो में 14, एथलेटिक्स में 4 कबड्डी में 6 तथा क्रिकेट में 4 विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ है.अलग-अलग प्रतियोगिता में अंतिम समय तक संघर्ष करते हुए पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों में साकेत राज, अविनाश शंकर, रितिका रॉय, जिज्ञासा कुमारी, अनमोल कुमारी, आलविन एलोशियस, यदु कृष्णा, राजा कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, साहिल रजक, सनी कुमार, ओमकार, हरि ओम, निधि श्री, आसिया
महमूद, सलोनी शर्मा, अंजली कुमारी तथा प्रतिज्ञा कुमारी आदि का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों के लिए संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे, निर्देशिका दीप्ति केएस, खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, राजीव रंजन कुमार, किरण कुमारी तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.


