पहले युवक को गांव वालों ने मिलकर चिढ़ाया और जब गाली दिया तो लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के दरियाचक गांव में शुक्रवार की देर संध्या मामूली विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. घटना को अंजाम गांव के ही उपेंद्र प्रसाद उसके पुत्र दीपक कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा दिया गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से

प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.घायल युवक की पहचान स्वर्गीय इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में किया गया है. मामले को लेकर घायल की मां शांति देवी ने बताया कि उसके पुत्र को गांव के लोग किसी बात को लेकर चिढ़ा रहे थे. इसी बात को लेकर उसके पुत्र ने उपेंद्र प्रसाद को गाली दे दिया. जिसके बाद गुस्साए उपेंद्र प्रसाद और उसके दो पुत्रों ने सुजीत कुमार की लाठी डंडे और लोहे के रड से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना ने उसका सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की मां ने बताया कि घटना के बाद दबंगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाने के लिए नहीं दिया जा रहा था. दहशत फैलाने के इरादे से दबंगों द्वारा गांव में फायरिंग करने की बात भी बताई गई है.हालांकि बाद में फोन पर बरबीघा थाना को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने अपने निजी वाहन से इलाज के लिए घायल को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करेगी



Please Share On