बरबीघा डाकघर की व्यवस्था फिर चरमराई..पैसे की जमा निकासी के लिए भी उपभोक्ता काट रहे चक्कर

Please Share On

बरबीघा:- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले बरबीघा डाकघर में पिछले दो दिनों से व्यवस्था चरमराई हुई है. खासकर जमा और निकासी काउंटर पर पिछले दिनों से कोई काम नहीं हो रहा है.खाते से पैसे की निकासी करना हो या खाते पर पैसा जमा करना हो दोनों कामों के लिए ग्राहकों को निराशा हाथ लग रही है. शादियों का मौसम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में डाकघर के उपभोक्ता अहियापुर गांव निवासी कुमारी वीणा सिन्हा सामाचक मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार बढ़नपुरा गांव निवासी वेदन चौधरी फैजाबाद मोहल्ला के अमोन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बताया कि पैसा लेकर खाते पर जमा कराने के लिए पिछले दो दिनों से बरबीघा डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा खाते का सेटलमेंट हो या टाइम डिपॉजिट सभी कार्य पूरी तरह से बाधित हो चुका है.लोग उप डाकपाल नागेश्वर प्रसाद से फरियाद कर के थक चुके हैं.मामले को लेकर उप डाकपाल ने बताया कि मैन पावर की वजह से यह समस्या हो रही है. जमा और निकासी काउंटर पर जो डाककर्मी तैनात थे वे बीमार होने की वजह से छुट्टी पर चल रहे हैं.मैन पावर बढ़ाने के लिए विभाग को चिट्ठी लिखने के साथ साथ ईमेल भी किया गया है.वही विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागेश्वर प्रसाद की मनमानी की वजह से पिछले कुछ महीनों से डाकघर में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है.एक कर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अगर उप डाकपाल चाहते तो किसी भी कर्मी को जमा निकासी काउंटर पर तैनात करके कार्य को सुचारु रुप से चालू रख सकते थे.लेकिन अधिकांश कर्मचारियों से अनबन होने की वजह से वे लगभग कर्मी पर भरोसा नहीं करते हैं. उनके मनमानी रवैया के कारण कर्मचारी जान भुझकर अक्सर छुट्टी पर चले जाते हैं. उधर शाखा उप डाकपाल नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस तरह की बातें बेबुनियाद है.डाकघर में मैन पावर की वजह से थोड़ी बहुत समस्या हो रही है.उन्होंने कहा कि शनिवार से सुचारू रूप से सभी कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा.



Please Share On