![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
Sheikhpura:-बिहार सरकार के कड़े रुख के कारण लंबे समय से ड्यूटी से गायब होने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अब कार्यवाई शुरू हो गई है.इस कार्रवाई की जद में शेखपूरा जिले में भी 5 साल से अधिक समय से गायब रहने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. इस कार्रवाई की जद में आए तीन डॉक्टरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है .इसके साथ ही वैसे 11 डॉक्टर को भी चिन्हित किया गया जो कि पिछले एक साल से अधिक समय तक अनाधिकृत रूप से गायब है. इसमें शेखपुरा सदर अस्पताल के भी दो डॉक्टर शामिल है.इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में लंबे अरसे से चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठता रहा है. राजनीतिक और प्रशासनिक पहल के बाद यहां चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाती है. चिकित्सक योगदान भी कर लेते हैं लेकिन योगदान करते ही छुट्टी पर चल जाने के बाद पद रिक्त ही रह जाता है. लंबे अरसे बाद हुए स्वास्थ्य महकमे की कार्रवाई से ना सिर्फ वैसे चिकित्सकों के खाली पद पर नए डॉक्टर के योगदान की संभावना बनेगी बल्कि यहां चिकित्सकों की कमी दूर करने में प्रशासनिक रूप से सहयोग मिल सकेगा.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
शेखपुरा सदर अस्पताल के चिकित्सक भी कार्रवाई के दायरे में
लंबे समय से बिना किसी सूचना के ही अपने पदस्थापन से गायब रहने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है. उन चिकित्सकों में शेखपुरा जिला के अरियरी पीएचसी में कार्यरत रहे डॉ अनिल कुमार सिंह बरबीघा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ पवन कुमार भारती और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विमान में कार्यरत डॉ संजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. जिले में 11 वैसे डॉक्टर को भी चिन्हित किया गया है जो पिछले एक साल से अधिक समय से अनधिकृत तौर पर ड्यूटी से लगातार गायब चल रहे हैं. इसमें शेखपुरा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ मनोज कुमार गहलोत और डॉक्टर आशा सिंह शामिल है. सिविल सर्जन ने कहा है कि लगातार अपने ड्यूटी से अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों का सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है. स्वास्थ विभाग वैसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेगी
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2023/04/sri-balaji-2-1024x627.png)