![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के खंड पर स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे दान पेटी को तोड़कर उससे सारे पैसे निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
घटना बीती रात्रि घटित हुई जहां दान पेटी में लगभग 10 हजार रूपए जमा थे बताया जा रहा हैं. पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2023/04/sri-balaji-2-1024x627.png)
इसके बाद सुबह लोगों को दानपेटी का ताला टूटे हुए होने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद सीसीटीवी की जांच किया गया तो मोहल्ले के समीप ही एक व्यक्ति की पहचान हुई. उक्त चोर रात में ताला तोड़कर आराम से पैसा निकालता दिखा गया.
उक्त चोर की पुष्टि होने के बाद स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे तो उसके पास से पैसा बरामद कर लिया गया. इस दौरान 10बिहार रूपए की चोरी की गई थी जिसमें 7 हजार बरामद कर लिया गया.
घटना के बाद टूटे हुए दानपेटी को वेल्डिंग कर दुरुस्त किया गया. चोर को मोहल्ले के होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ताओं के समझाने के कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.