निमी गांव में शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट का आज से होगा महा आगाज DM करेंगे उद्घाटन गिद्धौर और शाहपुर के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय नगर पंचायत के निमि गांव के ग्रीन फील्ड में आज यानी कि रविवार से शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो जाएगा.उद्घाटन मुकाबला गिद्धौर और शाहपुर के बीच खेला जाएगा.टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा भी शामिल

होंगे. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से गांव के लोग जी जान से जुटे हुए हैं.उद्घाटन मुकाबला शुरू होने से पहले फील्ड को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. बताते चलें कि शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1984 में ही किया गया था. तब से आज तक प्रत्येक वर्ष यहां बड़े पैमाने पर फुटबॉल मैच का आयोजन होता है. सबसे बड़ी बात कि क्षेत्र के हजारों लोग इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए मैदान में पहुंचते हैं.क्षेत्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाते हैं. पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के से मैच का आयोजन गांव वालों के द्वारा करवाया जाता है.



ग्रीन फील्ड मैदान को स्टेडियम के रूप में निर्मित करने की मांग

बताते चलें कि क्षेत्रीय लोग स्थानीय ग्रीन फील्ड मैदान को स्टेडियम के रूप में निर्मित करने के लिए पिछले कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पदाधिकारियों से मांग करते रहे हैं.गांव के हाई स्कूल के बगल में स्थित यह मैदान काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. खासकर या मैदान अपने फुटबॉल मैच के आयोजन के लिए दूर दूर तक जाना जाता है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि यहां अगर

स्टेडियम का निर्माण कराया जाता तो इस टूर्नामेंट में और चार चांद लग जाता. स्टेडियम का निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया है.

Please Share On