लखीसराय के रेहुआ गांव पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार..बायोफ्यूल पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन

Please Share On

Lakhisaray:-बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार का रविवार को लखीसराय जिला के रेहुआ गांव में भव्य स्वागत किया गया.विधायक सुदर्शन कुमार रेहुआ गाँव में Citizen care Biofuel पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.मौके पर लखीसराय जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के साथ विधायक जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया.

इससे पहले विधायक के साथ-साथ अन्य मुख्य अतिथियों का पेट्रोल पंप के मालिक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्पगच्छ और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.मौके पर लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार सिंह जी और शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, बरबीघा से संतोष कुमार उर्फ शंकु जी, कुणाल कुमार



उद्घाटन करते विधायक सुदर्शन कुमार

सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.इस मौके पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने इस पहल के लिए अरविंद कुमार सिंह का प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछड़े क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है.

वही पेट्रोल पंप के मालिक ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विधायक सहित तमाम लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इस पेट्रोल पंप पर लोगों को बेहतर गुणवत्ता का तेल उपलब्ध कराया जाएगा.

Please Share On