मंगलवार से शुरू होगा पांच दिवसीय साईं महोत्सव..तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

Please Share On

बरबीघा:- श्री साई सेवा संस्थान तेउस के तत्वाधान में मंगलवार से पांच दिवसीय शायर महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा.बरबीघा के तेउस गांव में स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में साईं महोत्सव का उद्घाटन सात फरवरी को साईं नाम धुन के साथ किया जाएगा. जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य रूपेश कुमार राजू ने

बताया कि 8 फरवरी को प्रातः 9:00 भव्य श्री साईं शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी.इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल होंगे. मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकालकर पहले गांव में घुमाया जाएगा.इसके बाद पूरे बरबीघा नगर का भी परिभ्रमण कराया जाएगा. महोत्सव के तीसरे और चौथे दिन संध्या 7:00 बजे से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देवघर से पधारे कथा वाचक अनिल कुमार बाल व्यास भगवान राम की महिमा मंडन करेंगे. साईं महोत्सव के आखिरी दिन प्रातः 9:00 श्री साईं बाबा का शाही स्नान कराने के उपरांत 11:00



बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा.अंतिम दिन रात्रि में 7:00 से साईं जागरण का भी आयोजन होगा. बताते चलें कि इस महोत्सव में तेउस गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं.

Please Share On