![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
बरबीघा:-भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा ने बरबीघा में मंत्री अशोक चौधरी और विधायक सुदर्शन कुमार के बीच के प्रकरण को जनता को बरगलाने वाला बताया.रविवार को बरबीघा में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जनता को मूल मुद्दे से भटका कर दोनों अपना-अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के अपने ही पार्टी के विधायक पर अनाप-शनाप बयान देने से अच्छा होता कि बरबीघा की विकास की बातें करते.हालांकि अशोक चौधरी द्वारा विधायक सुदर्शन कुमार पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा लगाने संबंधी आरोपों
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
पर उन्होंने कहा कि जिनके पार्टी के मुखिया ही पलटू राम है, उनके मंत्री और विधायक कब किस करवट ले लेंगे यह कहना मुश्किल है. स्थानीय विधायक और मंत्री अशोक चौधरी दोनों को ही बरबीघा की जनता की फिक्र नही है.अगर अशोक चौधरी को जनता की फिक्र होती तो वे सिर्फ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने की बात ना करते. बरबीघा के प्रति अचानक से उनका प्रेम जागना कहीं ना कहीं राजनीतिक स्वार्थ की ओर इशारा करता है. अशोक चौधरी और उनके पिता महावीर चौधरी करीब तीन दशक से अधिक समय तक बरबीघा विधानसभा से विधायक रहे. इतने लंबे कार्यकाल के बावजूद दोनों के द्वारा बरबीघा में विकास ना के बराबर हो किया गया.अब अचानक से मंत्री जी के बड़े-बड़े बाद और घोषणाओं से जनता झांसे में नहीं आने वाली है.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)
आने वाले चुनाव में ऐसे नेताओं को जनता अवश्य सबक सिखाएगी.वही अशोक चौधरी के दमाद का बरबीघा विधानसभा से बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ने संबंधी संभावनाओं पर डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि यह हाईकमान का फैसला होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. लेकिन यह तय है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बरबीघा विधानसभा से बीजेपी निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेगी.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2023/04/sri-balaji-2-1024x627.png)