बाप को बेटो ने मारपीट कर किया घर से बाहर..समझाने गई पुलिस के साथ किया मारपीट,तीन गिरफ्तार

Please Share On

बरबीघा:-कलयुगी बेटो द्वारा मामूली बात को लेकर बाप को मारपीट कर घर से बाहर करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का मामला बरबीघा प्रखंड के काजी फत्तूचक गांव में रविवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास घटी.पीड़ित व्यक्ति की पहचान किशोरी चौरसिया के रूप में किया गया है.घटना के दरमियान केवटी ओपी थाने की पुलिस संध्या गश्ती से वापस थाने की ओर लौट रही

थी.पुलिस को देख कर किशोरी चौरसिया ने घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई.बुजुर्ग की बात पर पुलिस किशोरी चौरसिया के पुत्र उपेंद्र कुमार और रंजीत कुमार उर्फ पवन को समझाने के लिए उसके घर पर पहुंची.घर पर पुलिस को देखकर बुजुर्ग के दोनों पुत्र अपना आपा खो बैठे. पुलिस से भी हाथापाई करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को जमकर पीट दिया. बात बढ़ता देख पुलिस वहां से फौरन लौटकर थाने पर चली गई.इसके बाद केवटी ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पर हमला करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत दल बल के साथ रविवार की देर संध्या 10:00 बजे के आसपास आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में



किशोरी चौरसिया के पुत्र उपेंद्र कुमार,रंजीत उर्फ पवन कुमार तथा सुभाष चौरसिया के पुत्र अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने के मामले में एक पुलिस केस दर्ज करते हुए सोमवार को तीनों को जेल भेज दिया गया.

Please Share On