बरबीघा:-नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी शाहू सोमवार को बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले में स्थित गौशाला का भ्रमण करने के लिए पहुंची.जहां मुख्य पार्षद का गौशाला समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार के द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने गौशाला के बारे में विस्तार पूर्वक समिति के सदस्यों के साथ
बैठकर चर्चा किया. गौशाला समिति द्वारा गौ सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्होंने तत्काल ₹5100 का दान भी दिया. मुख्य पार्षद ने गौशाला में स्थित गाय की चुनरी ओढाकर पूजा अर्चना करते हुए गौ माता का आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही कि बरबीघा में लोग आज भी गौ सेवा के प्रति काफी समर्पित है.यहां सभी वर्ग के लोग निस्वार्थ भाव से गौ सेवा में लगे रहते हैं. पहले की अपेक्षा गाय की संख्या में वृद्धि और गौशाला की दशा में सुधार देखकर उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया. उन्होंने वादा किया कि वे गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए हर संभव मदद अपने पति की सहायता से करेंगे. बताते चलें कि नवादा नगर परिषद के वर्तमान मुख्य पार्षद के पति भी मुख्य पार्षद रह चुके हैं. पिंकी साहू सोमवार को अपने रिश्तेदार राजीव कुमार उर्फ रजनु के यहां बरबीघा नगर के गोलापर मोहल्ला पहुंची थी. राजीव कुमार
गौशाला समिति के भी सक्रिय सदस्य हैं. राजीव कुमार के आग्रह पर ही गौशाला का हालचाल जाने के लिए पहुंचे थे. पिंकी साहू के साथ उनके माता-पिता ने भी गौशाला का निरीक्षण किया और गौ सेवा के प्रति समर्पित लोगों की खूब प्रशंसा की. मौके पर मनीष कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार, उमेश कुमार, कमलेश कुमार, पप्पू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे