Sheikhpura (धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर लाश को सरसों के खेत में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.यह घटना शेखपुरा जिले के हथियावां ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में घटी है. मृतक महिला की पहचान गांव के ही छोटे यादव की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है.पारिवारिक सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रत्येक दिन संध्या में जानवरों के लिए चारा लाने हेतु खेतो की ओर जाया करती थी.सोमवार की संध्या भी वह चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई लेकिन वापस नहीं लौटी. देर शाम तक महिला का घर वापस नहीं लौटने के बाद परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला. खोजने के दौरान ही गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित एक सरसों के खेत में महिला की लाश मिली जिसकी पहचान गायब उर्मिला देवी के रूप में की गई. लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या किया गया है. घटना के बाद सूचना मिलते ही हथियावां ओपी थाना की पुलिस संध्या में ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. उधर स्थानीय थाना ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ना चाहा लेकिन परिवार वालों ने पुलिस को लाभ देने से मना कर दिया.सूचना मिलते ही टाउन थाना के अध्यक्ष विनोद राम भी दल बल के साथ पहुंचे और परिवार
को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिवार वालों ने मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. ऐसे में जब मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शेखपुरा में समाधान यात्रा होने वाला है. समाधान यात्रा के पूर्व संध्या पर महिला की हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. परिजनों स्थानीय विधायक को भी घटनास्थल पर बुलाने की मांग
कर रहे हैं. उधर पुलिस लगातार परिवार वालों को समझा कर लाश को पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है.