गायत्री पेट्रोलियम के तीन स्टाफ पर मैनेजर ने दर्ज कराई प्राथमिकी..लाखों रुपयों का डीजल बेचकर गायब हो गए तीनों स्टाफ

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा शेखपुरा रोड में माउर गेट के पास स्थित गायत्री पेट्रोलियम के मैनेजर महेश प्रसाद सिंह के द्वारा तीन स्टाफ के खिलाफ बरबीघा थाना में डीजल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इस प्राथमिकी में गायत्री पेट्रोलियम पर काम करने वाले बरबीघा के धरसेनी गांव निवासी उमा सिंह के पुत्र कुणाल कुमार, शेखपुरा नगर के हसनगंज मोहल्ला निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र

मनोरंजन कुमार तथा नालंदा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र ऋषि कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.मामले को लेकर मैनेजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते 27 जनवरी को तीनों स्टाफ दो अलग-अलग चलंत वाहन में डीजल भरकर बेचने के लिए शेखपुरा के चांदी पहाड़ पर गए थे. उस दिन संध्या तक भी जब तीनों वापस गाड़ी सहित नहीं लौटे तब उनकी खोजबीन शुरू की गई थी. खोजने के क्रम में पाया गया कि दोनों गाड़ी को मिर्जापुर गांव के पास मिक्चर प्लांट पर लगा दिया गया है.जांच क्रम में दोनों चलंत वाहन में भरा हुआ डीजल गायब जबकि तीनों स्टाफ फरार पाए गए.तीनों स्टाफ़ को मैनेजर के द्वारा करीब खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सभी का मोबाइल बंद रहने के कारण किसी का कुछ पता नहीं चल सका. आखिरकार मंगलवार को डीजल चोरी की



प्राथमिकी तीनों के खिलाफ बरबीघा थाने में दर्ज करा दिया गया. गायत्री पेट्रोलियम के मैनेजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस घटना में पेट्रोल पंप के मालिक तथा बरबीघा विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब को साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान

हुआ है. मैनेजर ने पुलिस से इस संबंध में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.

Please Share On