चलती कार में अचानक लग गई भयानक आग बाल-बाल बचे दूल्हा और दुल्हन

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोहदी लोहान पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गई.इस घटना में राहगीरों की मदद से कार में सवार दूल्हा और दुल्हन को किसी प्रकार बचाया जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची महुली ओपी पुलिस ने अग्निशामक की मदद से आग पर काबू

पाने का कोशिश की. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे कार से शेखपुरा की ओर से चलकर सोहदी होते हुए लोहान गांव की ओर जा रही थी. गांव पार करते ही कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया,जबकि धधकती कार में दूल्हा और दुल्हन फंस गए.जलती कार से खुद को बचाने के लिए दूल्हा और दुल्हन बचाओ बचाओ चिल्लाते रहे. हद तो तब हो गई जब घटना के बाद पीछे से जा रही बरात की गाड़ी भी इस घटना को भाप नहीं सकी और आगे बढ़ती चली गई. भगवान का शुक्र रहा कि धधकती कार के अंदर फंसे दूल्हा और दुल्हन के ऊपर स्थानीय राहगीरों की नजर पड़ गई. लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए किसी तरह कार का अगला गेट खोलकर उसमें फंसे दूल्हा और दुल्हन को



बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों ने बताया कि कार से निकलते ही मौके से दूल्हा और दुल्हन फरार हो गए जबकि चालक पहले से ही भाग चुके थे. कार में आग लगने के बाद तेज हवा के कारण वही खलिहान में लगे धान के पुंज में भी आग लग गई .इस दौरान महुली ओपी पुलिस और अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

मामले को लेकर कार चालक और कार मालिक की पहचान पुलिस करने का प्रयास कर रही है.

Please Share On