Sheikhpura:- जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत के टाड़ा पर गांव स्थित एक घर में बीती रात्रि आचनक आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई.यह घटना गांव के कामेश्वर चौहान के पुत्र जयराम चौहान के घर में घटी.
घटना तब घटी जब घर के लोग रात्रि में सो रहे थे. सूत्रों ने बताया कि बीती रात सोने के पहले गृहस्वामी अपने घर के पूजा घर में अगरबत्ती जलाया था. अगरबत्ती की तीली से आग घर में रखे सामानों को पकड़ ली. धीरे धीरे आग विकराल रूप ले ली और पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. घर में आग लगने के बाद घर वाले घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया. तब गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़े. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों की
सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा अनाज ,कपड़ा ,बिछावन सहित अन्य सामान और घर जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित परिवार ने अरियरी अंचल के अंचल पदाधिकारी प्रभात रंजन से प्राकृतिक आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की
गुहार लगाई है.घटना के बाद गरीब परिवार बेघर हो गया और खाने पीने के सभी समान जलकर नष्ट हो गया है.