Barbigha:-बरबीघा के चर्चित हर्ष हथौड़ी हत्याकांड में सोमवार को ही मृतक हर्ष की बहन और मामले की सूचीका ने न्यायालय में अपनी गवाही कलमबंद कराया है. सूचिका ने न्यायालय में 19 जुलाई 2021 की रात्रि की घटना को चश्मदीद गवाह के रूप में न्यायालय में बखान किया है. उसने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने घर में लूटपाट मचाते हुए घर में प्रवेश किया था.लूटपाट का विरोध करने पर उसके भाई हर्ष एवं माता राधिका देवी
तथा पिता विनय कुमार सहित उसे बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के दौरान हर्ष कुमार के सिर पर हथौड़े से वार करने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जबकि बाकी का लंबे समय तक पटना में इलाज चलता रहा. घटना में शामिल आरोपी विक्रम कुमार और मिट्ठू कुमार की पहचान भी उसने न्यायालय में किया है. गौरतलब हो कि इस घटना ने पूरे बरबीघा को हिला कर रख दिया था.इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए बरबीघा पुलिस ने निकटवर्ती शाहपुर तथा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सुभानपुरा आदि गांव से आरोपी अमन कुमार, विक्रम कुमार, मिट्ठू कुमार, रोहित कुमार,गौतम कुमार ,और तिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में रोहित कुमार गौतम कुमार और तिजेंद्र कुमार जमानत पर बाहर निकल चुके हैं जबकि अमन कुमार विक्रम कुमार और मिट्ठू कुमार अभी भी जेल में है. गवाही के दौरान इन तीनों को कड़ी
सुरक्षा के बीच जेल से न्यायालय में उपस्थित किया गया था. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि इसके पूर्व इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और डॉक्टर आनंद कुमार के गवाही कोर्ट में दर्ज हो चुकी है. गौरतलब हो कि इस कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश के आलोक में गवाहों को कड़ी सुरक्षा के बीच
पुलिस द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और बाद में गवाही दर्ज होने के उपरांत वापस घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया