DM ने जनवितरण दुकान का किया औचक निरीक्षण, एक दुकान को किया सील तीन पर स्पष्टीकरण

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिला अधिकारी सावन कुमार के द्वारा गगरी और कैथवाँ पंचायत के जनवितरण  दुकान का जांच किया गया. जिसमें काफी गड़बड़ी पाई गई इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी सावन कुमार ने बताया कि बुधवार को गगरी और कैथवाँ पंचायत के तीन जन वितरण दुकानों का जांच किया गया. जिसमें काफी गड़बड़ी पाया गया.

उन्होंने बताया कि सभी दुकानों में वितरण से संबंधित और स्टॉक  मे गड़बड़ी मिला है. सबसे अधिक गड़बड़ी  कैथवाँ के डीलर सुनील पाण्डे के यहाँ मिला है. उन्होंने बताया की वितरण स्लो था और स्टोक अपडेट नहीं था. तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसका आदेश एम ओ को दिया गया है.



उन्होंने बताया की कैथवाँ का दुकान सील करते हुए उसे रद्द भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जन वितरण दुकान में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया जिसमें गड़बड़ी पाई गई. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी डीलर को बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On