Sheikhpura: जमीन विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को बेरहमी से मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव में बुधवार की संध्या घटी. इस घटना में साठ वर्षीय अवधेश कुमार और उसका पुत्र चंदन कुमार,रोहित कुमार तथा पत्नी और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर अवधेश कुमार ने बताया कि उसके भाई संजय सिंह से जमीन का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे को लेकर गांव स्तर पर पंचो द्वारा पंचायती भी किया गया है. बुधवार को बंटवारे के बाद अवधेश कुमार के द्वारा दीवार देने का काम किया जा रहा था. इसके बाद संजय सिंह ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया और लाठी डंडे से अवधेश कुमार की पिटाई कर दी. बीच बचाव करने गए उनके दो पुत्रों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
दिलीप ने बताया कि मामले को लेकर बरबीघा थाना में संजय सिंह और उसका पुत्र टोनी कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.