बरबीघा:-शेखपुरा जिला के अपर समाहर्ता सियाराम सिंह के द्वारा गुरुवार को बरबीघा प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे अंचल कार्यालय पहुंचे. अंचल में काफी संख्या में लंबित म्यूटेशन के मामलों को लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी के साथ-साथ राजस्व पदाधिकारी और कर्मचारियों पर
गहरी नाराजगी व्यक्त किया. सभी पदाधिकारियों को कड़ा दिशा निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता ने फरवरी के अंतिम महीने तक म्यूटेशन के सभी कार्यों को शत प्रतिशत करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान या तो म्यूटेशन स्वीकृति और अस्वीकृत किए जाएंगे.हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी म्यूटेशन को उचित कारण के साथ ही अस्वीकृत किया जाए. इसके अलावा अंचल कार्यालय से जुड़े अन्य कार्यों का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया.उधर अंचलाधिकारी ने अपनी सफाई में कहा कि कर्मचारियों की कमी की वजह से म्यूटेशन के कार्यों में देरी आ रही थी. जिस पर सियाराम सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी पांच कर्मचारी अंचल कार्यालय में अपने अपने कार्यों पर लौट गए हैं. अगर फरवरी महीने के अंत तक के स्टेशन के कार्यों को शत-
प्रतिशत नहीं किया गया तो इसके बाद कार्यवाई शुरू की जाएगी. इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों का भी जायजा लिया. इस दौरान अकारण कुछ बुजुर्गों को बैठाकर रखने के मामले को लेकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई. उन्होंने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिया कि बुजुर्गों को या दिव्यांग जनों को ज्यादा देर तक किसी भी कार्य के लिए बैठा कर कार्यालय में ना रखें. प्रखंड या अंचल कार्यालय आने वाले लोगों का कार्य बिना किसी लाग लपेट के कर्मचारियों को करना होगा. उनके
साथ मौके पर डीसीएलआर आलोक राय भी मौजूद थे.इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे