हेमन ट्रॉफी में चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान में हुआ शुरू

Please Share On

बरबीघा:- हेमन क्रिकेट ट्रॉफी में चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल गुरुवार से बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा यादव की देखरेख में यह ट्रायल शुरू किया गया है.पांच दिनों तक चलने वाले इस ट्रायल में जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे.ट्रायल

के बारे में जानकारी देते हुए सिलेक्टर अमन निराला ने बताया कि प्रथम फेज में 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों के बीच मैच भी कराया जाएगा. मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों का चयन करके राज्य स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में भेजा जाएगा. वहां पर बेहतर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट जैसे कि विजय हजारे ट्रॉफी,रणजी ट्रॉफी आदि में खेलने का मौका



मिलेगा.पांच दिनों तक चलने वाले ट्रायल में लगभग एक दर्जन बल्लेबाज,पांच स्पिनर गेंदबाज, तथा बाकी मीडियम तेज गेंदबाज का चयन किया जाना है.ट्रायल के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.मौके पर मौजूद गंगा यादव ने कहा कि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो

इसके लिए एसोसिएशन लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है. एसोसिएशन के साथ क्रिकेट खिलाड़ी भी कदम से कदम मिलाकर जिला क्रिकेट को एक नया आयाम देने में अपना योगदान दे रहे हैं.

Please Share On