बरबीघा:- युवाओं को शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराने वाले लक्ष फिजिकल ग्रुप के युवाओं ने सफलता का परचम लहराया है. इस ग्रुप से कुल 47 युवक एवं युवतियों ने एक साथ रेलवे ग्रुप डी की शारीरिक शिक्षा में सफल होकर सफलता का परचम लहरा दिया.बच्चों की सफलता पर लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के संचालक रंजय कुमार के द्वारा
गुरुवार को समारोह आयोजित कर के सभी को सम्मानित किया गया. एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामनंदन सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम शुरू करने से पहले भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा अर्चना भी की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुत कम समय में लक्ष्य फिजिकल ग्रुप युवाओं को उनकी मंजिल दिलाने वाला संस्थान बन चुका है.मैं इस संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.वही संस्थान के संचालक रंजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन एसकेआर कॉलेज
के ग्राउंड में सुबह 6:00 से 8:00 तक बच्चों को बेहद कम फीस पर शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.रेलवे ग्रुप डी के अलावा एसएससी जीडी, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, अग्निवीर, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस, के साथ-साथ सीपीओ आरपीएफ के आदि की तैयारी कराई जाती है.