शेखपुरा पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बजट की खूबियों को लोगों के बीच के गिनाया बिहार सरकार पर जमकर बरसे

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)भाजपा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की खूबियों को गिनाया गया.भाजपा कार्यालय बाजीतपुर में इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने बजट में किए गए सभी प्रावधानों को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार जिला मीडिया प्रभारी टुनटुन कुमार जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह जयप्रकाश गुप्ता अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सभी सेल के प्रभारी मौजूद थे. बजट की खूबियां बताते हुए कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है.2047 में जब हम देश के आजादी की सौवीं वर्षगांठ बनाएंगे तो उस अवसर पर



भारत एक विकसित देश के रूप में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगी. इस बजट में गांव गरीब महिला युवा सभी के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बजट में अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं.आर्थिक तरक्की, रोजगार, कौशल विकास के साथ-साथ आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार को इस बजट में सभी के बीच मे एक लाख 5000

करोड़ रुपए के आवंटन की जानकारी दी. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार इन आवंटित राशि को खर्च करने में विफल रही है.उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी ने पूरे दुनिया के अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश इस संकट के घड़ी को भी आसानी से पार कर लिया.केंद्र सरकार द्वारा 80 करोड़ लोगों को प्रति माह मुफ्त में अनाज देने की योजना के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास और

विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी देने का काम जारी है. बजट की चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार में रेलवे की कई प्रयोजना के साथ-साथ सड़क पुल पुलिया हवाई अड्डे अस्पताल ऐम्स इयररिंग कॉलेज आदि के विकास के लिए आवंटन की जानकारी दी.

Please Share On