सांसद चिराग ने सीएम नीतीश पर कसा तंज कहा चाचा और भतीजा बिहार को गर्त में धकेलने का कर रहे काम

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)लोजपा सुप्रीमो तथा जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बिहार को गर्त में धकेलने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि वे अपने निजी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.जिससे राज्य की प्रशासनिक और विधि व्यवस्था तार-तार हो रही है. चिराग पासवान शुक्रवार को पटना से जमुई जाने के क्रम में शेखपुरा शहर के तीन मुहानी बाईपास पर

स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पर इस बार ज्यादा हमलावर दिखे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर फूल माला पहनाकर सांसद चिराग पासवान का जोरदार स्वागत भी किया.इस मौके पर पार्टी के जिला संयोजक उमाशंकर सिंह, शेखर पासवान, विजय पासवान तरुण यादव सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.चिराग ने कहा कि महागठबंधन के साथ-साथ जदयू के अंदर भी जमकर घमासान मचा हुआ है.



अलग-अलग बात को लेकर लोग आपस में घमासान कर रहे इससे प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. कोई ऐसा कोई दिन नहीं जब बड़ी वारदात बिहार में नहीं हो रही है. यह विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी एक समाधान यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनके पास कोई समाधान नहीं है.वे सिर्फ अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बिहार और बिहारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं.

Please Share On