साईं महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे विधायक की सादगी देख हर कोई हो गया उनका कायल

Please Share On

बरबीघा:-तेउस गांव में चल रहे पांच दिवसीय साईं महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.गांव पहुंचते ही विधायक का ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा साईं मंदिर के साथ-साथ स्थानीय सूर्य मंदिर और रामजानकी ठाकुरबाड़ी

में पूजा अर्चना किया गया.समारोह के अंतिम दिन चल रहे भंडारे में विधायक के द्वारा लोगों को प्रसाद के रूप में बनाया गया खिचड़ी भी परोसा गया. मौके पर मौजूद तमाम लोग विधायक की इस सादगी के कायल हो गए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि तेउस गांव का सांस्कृतिक,धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से जिले में एक अलग स्थान है. बरबीघा



विधानसभा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को कौन भूल सकता है.उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग आज भी मिसाल देते हैं.वही साईं महोत्सव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर इस तरह का आयोजन अपने आप में एक बड़ी पहल है.वहीं उन्होंने अगले वर्ष साईं महोत्सव में होने वाले भंडारे का संपूर्ण खर्चा उठाने का भी वादा किया.इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठकर भंडारे में बनाए प्रसाद भी ग्रहण किया. इस समापन समारोह में डीएसपी कल्याण आनंद

भंडारे में खिचड़ी परोसते विधायक सुदर्शन कुमार

तथा रेफरल अस्पताल बरबीघा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने भी शिरकत करते हुए पूजा अर्चना किया. मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार, मंदिर समिति के सदस्य रूपेश कुमार राजू रिटायर्ड शिक्षक अमर कुमार सिंह, सदानंद सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. बताते चलें कि 5 दिवसीय साई

महोत्सव के दौरान पहले दिन साई धुन, दूसरे दिन साईं शोभायात्रा तीसरे और चौथे दिन श्रीराम भागवत कथा का आयोजन तथा पांचवें दिन भंडारे के साथ संध्या में साईं जागरण के आयोजन के साथ ही महोत्सव का समापन हो गया.

Please Share On