बरबीघा:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से हर साल की भाँति इस साल फिर चार बच्चों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा मे सफलता का परचम लहराया है. इस बार परीक्षा में कुल आठ बच्चे शामिल हुए जिसमें से चार बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं.बच्चों ने वर्ग छः के लिये राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल(सत्र 2023-24) के प्रवेश परीक्षा में
सफलता हासिल किया है.सभी सफल बच्चों को विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनंद के द्वारा समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया. बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के कारणवश बच्चों के पढ़ाई के स्तर में गिरावट के उपरांत फिर से सफलता की बुलंदियों को छूना एक चैलेंजिंग अनुभव रहा है. अभिभावकों का विश्वास और
शिक्षकों के बेहतर प्रयास से बच्चों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर राजस्थान में सफलता हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रौशन किया है.वही विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि पूरे भारत में कुल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की संख्या केबल पाँच है. इसके प्रवेश परीक्षा में एक्सेलेंस कॉन्वेंट से वर्ग छः के लिये इस वर्ष कुल आठ बच्चों ने भाग लिया था.जिसमें से चार बच्चों ने सफलता हांसिल किया है. सफल बच्चों में केशव
कुमार पिता मुरारी कुमार ग्राम खूटहा लखिसराय, कुणाल कुमार पिता संतोष कुमार पावपुरी नालंदा,सूरज कुमार पिता नवलकिशोर सिंह शेखपुरा तथा सत्यम कुमार पिता अमरेन्द्र प्रसाद अहियाचक कतरीसराय नालंदा शामिल है. उन्होंने बताया कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट ने विगत वर्षों में भी
सभी राष्ट्र स्तरीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, वी०एच० यू०, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नवोदय, वनस्थली विद्यापीठ, आर० के० मिशन इत्यादि विद्यालयों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सफलता दिलाया है.