डॉक्टर अंकित बने जिज्ञासा क्विज के सेकंड टॉपर बढ़ाया बिहार का गौरव..बरबीघा निवासी भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के पुत्र है डॉक्टर अंकित

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा के लाल डॉक्टर अंकित कुमार ने न केवल जिले का बल्कि बिहार का भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.डॉक्टर अंकित कुमार मूल रूप से बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी तथा नवादा जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार और भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के सुपुत्र है.

डॉक्टर अंकित कुमार ने तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल के पीजी छात्रों के लिए आयोजित कम्युनिटी मेडिसिन तथा फैमिली मेडिसिन विषयक “जिज्ञासा क्यूज” में सेकंड टॉपर बनकर बिहार को गौरवान्वित कर दिया है. उनके इस सफलता पर बिहार भर ही नहीं बल्कि देश भर के कई प्रमुख चिकित्सकों तथा बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है. जिज्ञासा क्विज प्रतियोगिता के दौरान आईएपीएसएम कॉन्फ्रेंस 2023 में मेडिकल पीजी के देशभर के सैकड़ों पीजी स्टूडेंट्स उपस्थित थे. सभी लोगों ने क्यूज में अपनी अपनी हिस्सेदारी निभाई थी. लेकिन तमाम लोगों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए डॉक्टर अंकित कुमार ने देशभर के मेडिकल पीजी छात्रों के बीच अपने ज्ञान का परचम लहराते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया.डॉक्टर अंकित की इस सफलता ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को भी गौरव प्रदान किया है. बताते चलें कि डॉक्टर अंकित मेडिकल



शोध में अपनी प्रतिभा के दम पर देश व विदेश के कई नामचीन चिकित्सा पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं.जो चिकित्सा जगत में एक विशेष आयाम प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है.अपने पुत्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि आज उनके बेटे ने उनका भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उन्होंने भगवान से कामना करते हुए कहा कि वह मेडिकल के क्षेत्र में और कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए समाज के लिए एक अच्छे चिकित्सक की भी भूमिका निभाए.वही डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी

नहीं है. बिहार ने हमेशा से ही चिकित्सा ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों में भी ज्ञान का प्रकाश पूरे विश्व में फैलाया है. आज उसी बिहारी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमारे पुत्र ने जो गौरव प्राप्त किया उससे मैं काफी खुश हूं. उम्मीद करते है आगे भी वह बिहार ही नहीं बल्कि देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा के जगत में ऊंचा करेगा. डॉक्टर अंकित की सफलता पर समाजसेवी शिवबच्चन सिंह, रजनीश कुमार, चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है

Please Share On