Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के तरछा मोहल्ला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से आए चिकित्सकों विद्यालय के बच्चों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक किया एवं मौके पर सभी बच्चों को तम्बाकू न सेवन करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान टाटा मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अंजलि रॉय, डॉ. शिवानी भारती विद्यालय के
प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चें मौजूद थे। मौके पर उपस्थित डॉ. अंजलि कुमारी ने बच्चों को बताया कि तम्बाकू उत्पाद के सेवन से कैंसर से पीड़ित होकर लोग असमय अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते है। अगर हम इन चीजों का इस्तेमाल करना बंद कर दें तो कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने खानपान और जीवनशैली में सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि हम
लंबे समय तक स्वस्थ जीवनयापन कर सके और इसके साथ-साथ हमें नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. शिवानी
भारती ने बच्चों को कैंसर के प्रति आमजन में फैली हुई भ्रांतियों के बारे में बताते हुए कहा कि अगर समय रहते कैंसर का पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है।साथ ही बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब, तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इनके कारण ही कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। साथ ही बताया गया कि हमें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि छोटी-मोटी बीमारियों से अपने शरीर की सुरक्षा कर सकें। इसके लिए हमें नियमित रूप से योगा
और व्यायाम करना चाहिए। मौके पर उपस्थित बच्चों को बताया गया की आप यहाँ कैंसर से बचने के जो भी उपाय
बताएं गए है, आप अपनी बातों को अपने घरों में परिजनों को एवं आस-पड़ोस में रहने वालों को बताकर कैंसर के प्रति जागरूक करें ताकि इस जानलेवा बीमारी से सबको
बचाया जा सकें।