बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा में सरकार गठन के बाद सोमवार को पहली बार आम सभा का बैठक किया गया. इस बैठक में मुख्य पार्षद सोनू कुमार उप मुख्य पार्षद निधि कुमारी के अलावा क्षेत्रीय जदयू विधायक सुदर्शन कुमार और मुंगेर से एमएलसी अजय सिंह सहित सभी 28 वार्ड के वार्ड पार्षद भी शामिल हुए. बैठक की शुरुआत में सभी लोगों ने एक दूसरे को परिचय दिया. इसके बाद
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विधायक,एमएलसी, मुख्य और उप मुख्य पार्षद सहित सभी का स्वागत किया गया. पहली बैठक में मुख्य रूप से नगर क्षेत्र में शामिल हो किए नए वार्ड में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने, प्रत्येक गली में एलईडी लाइट लगाने, उचित कचरा प्रबंधन हेतु लोगों को डस्टबिन उपलब्ध करवाने, भवन का नक्शा पास करवाने व होल्डिंग टैक्स वसूलने संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
इसके अलावा सभापति उपसभापति कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय तथा कर्मचारी को बैठने हेतु नगर परिषद कार्यालय के नवीनीकरण पर भी सहमति प्रदान की गई. बैठक में वार्ड नंबर 21 और 16 में प्राथमिक विद्यालय बनवाने संबंधी प्रस्ताव को विभाग को भेजने पर भी सहमति बनाई गई. बैठक में उपसभापति निधि कुमारी ने नगर परिषद द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की असफलता को लेकर जोरदार बहस किया.
उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में शहर में एक भी जगह पर सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था नहीं होना काफी दुखद है.जो भी प्याऊ लगाया गया था वह भी बरसों से उचित रखरखाव कारण बंद पड़ा हुआ है. इसके अलावा शहर के प्रमुख बस स्टैंड में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं होने संबंधी व्यवस्था पर भी उन्होंने चिंता जाहिर किया.उन्होंने कहा कि करोड़ों के बजट वाले नगर परिषद बरबीघा में स्थित बस स्टैंड में महिलाएं खुले मैं शौचालय जाती है जो बेहद ही शर्मनाक बात है.कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द कार्यपालक पदाधिकारी से इस संबंध में कार्यवाई करने की आग्रह किया गया. इसके अलावा शहर में बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव की समस्या से मुक्ति,
नगर परिषद क्षेत्र में स्थित एकमात्र पशु अस्पताल में फैली गंदगी के अंबार को हटाकर स्वच्छ वातावरण बनाना,नगर क्षेत्र के हर घर में नल का जल पहुंचे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना आदि प्रमुख मुद्दों पर भी उपसभापति ने बैठक में प्रमुखता से अपनी बातों को रखते हुए इस संबंध में कार्य करने का बोर्ड से आग्रह किया. दूसरी तरफ वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद प्रियंका भल्ला ने पूर्व नगर अध्यक्ष रौशन कुमार पर और उनके चहेते पूर्व वार्ड पार्षद रंजन राम चंद्रवंशी की पत्नी पर हमलावर होते हुए कहा कि दोनों की अनदेखी की वजह से वार्ड नंबर 26 में आज तक विकास नहीं हो पाया. उन्होंने मांग किया कि आने वाले समय में ऐसे सभी पिछड़े हुए वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर
विकास का कार्य किया जाए.वही सुजीत कुमार ने सशक्त कमेटी में पास होने वाले सभी मुद्दों को बोर्ड की बैठक में भी पास कराने का प्रस्ताव रखा. जिस पर वार्ड पार्षद रौशन कुमार ने आपत्ति दर्ज कराई. बैठक में वार्ड पार्षद सुजीत कुमार प्रसून कुमार भल्ला, किरण देवी,जयपाल कुमार उर्फ भोला,विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे