शेखोपुर सराय नगर पंचायत की पहली आम सभा की बैठक हुई आयोजित. विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले के नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय में बुधवार को पहली आम सभा का बैठक किया गया.इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोहित मांझी के द्वारा किया गया. बैठक में अध्यक्ष के अलावा नगर उपाध्यक्ष श्रद्धा देवी कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश सहित सभी 15 वार्ड के वार्ड पार्षद भी बैठक में शामिल हुए.वही बरबीघा

बैठक में सबसे पहले कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद का स्वागत किया गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी लोगों ने एक दूसरे को अपना अपना परिचय दिया. बैठक में अध्यक्ष रोहित मांझी द्वारा नवगठित नगर पंचायत के सभी वार्डो में समान रूप से



विकास कार्यों को गति देने संबंधी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. सभी वार्डो में पक्की नली और गली का निर्माण, प्रत्येक दिन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना, प्रत्येक घर से कचरा का उठाव प्रतिदिन होना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उचित व्यक्ति को लाभ पहुंचाना, नगर क्षेत्र में नए बस स्टैंड का बंदोबस्ती करना के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यालय हेतु जमीन चिन्हित करने संबंधी कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई. बैठक में

शामिल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने एक सुर में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में हमेशा अपना योगदान देने का वादा किया.बैठक में वार्ड पार्षद बसंती देवी, रीमा देवी,घनश्याम कुमार, चंद्रमा देवी, किरण कुमारी, दीपक कुमार, अवधेश पासवान, अजय शर्मा,मनीष कुमार,अरमान आदि लोग उपस्थित रहे

Please Share On