अय्याशी के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने मां को बेरहमी से पीटा..अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

बरबीघा:-आवारागर्दी के लिए पैसा नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने मां को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद इलाज करवाने के लिए मां रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंची थी. पीड़ित महिला की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा निवासी चुन्नू प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर महिला ने बताया कि उसके पति महारानी बस के ऊपर कंडक्टर का काम करते हैं. वर्तमान में बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के पास बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है.दो पुत्रों में से बड़ा पुत्र बिना कोई काम धंधा किए हुए ही प्रत्येक दिन मां बाप से पैसे की मांग करते रहता है. बुधवार को भी उसने मां से अपने निजी खर्चे के लिए पैसे की मांग की थी. गरीबी के कारण असमर्थता जताने पर पहले तो मां को बेरहमी से मारपीट



कर घायल कर दिया. बाद में मां को बचाने के लिए पहुंची बहन को भी नहीं छोड़ा और उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया.पीड़िता ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसका परिवार जैसे तैसे चल रहा है. ऐसे में उसका बड़ा पुत्र शिवम कुमार प्रत्येक दिन मां बाप से जबरदस्ती पैसे की मांग करता है. नहीं देने पर मां बाप के साथ गाली गलौज और मारपीट करना सामान्य घटना हो गई है. महिला ने

बताया कि मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया जाएगा. वही इस घटना को जिसने भी सुना सभी लोगों ने इसकी पूरी निंदा की है

Please Share On