Barbigha:-बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार की दरियादिली किसी से छुपी हुई नहीं है.यह अलग बात है कि लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्हें बदनाम करते रहते हैं.बुधवार की देर संध्या भी एक के कार्यकर्ता के बेटी की पहली जन्मदिन के उपलक्ष में विधायक सुदर्शन कुमार बिटिया को आशीर्वाद देने के लिए
पहुंच गए.दरअसल बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव निवासी सौरभ कुमार की बेटी शुभांगी की पहली जन्मदिन मनाई जा रही थी.सौरभ कुमार ने विधायक को भी बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया था. विधायक सुदर्शन कुमार ने भी कार्यकर्ता को निराश नहीं किया.एक बार फिर से अपना बड़ा दिल दिखाते हुए व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद बिटिया को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गए.
पूरे परिवार के साथ जन्मदिन पर केक काटकर विधायक ने बिटिया को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया.वही जन्मदिन समारोह में पधारे सभी आगंतुकों को सौरव कुमार के द्वारा अमरूद का पौधा भेंट देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुझे अपनों के खुशियों के बीच शामिल होने में बहुत ही आनंद आता है. भगवान से प्रार्थना है कि हमारे समस्त बरबीघा विधानसभा बासी इसी तरह खुशहाल जिंदगी जीते रहे. मौके पर पधारे शेखपुरा पूर्वी के
जिला परिषद सदस्य रघुनंदन,समाजसेवी कुणाल कुमार, संतोष कुमार शंकु, अनंत कुमार,रोहित कुमार, वैभव विकास, मिंकू कुमार,अभिषेक कुमार, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, सुबोध कुमार, सरमेरा के भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीकू सहित अन्य लोगों को भी सौरव कुमार के द्वारा
पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया शंभू सिंह,मोती कुमार, गौतम कुमार, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.