जे नय चढ़ावा चढ़ावो हो उसे दारू के साथ पकड़ावो हो.नीतीश चाचा खाली सुखले फुटानी बतियावो हो..मगही कवि सम्मेलन में कवियों का लगा जमावड़ा

Please Share On

शेखपुरा:-बुधवार को शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस गांव के माता महेश्वरी मंदिर परिसर में मगहिया चांचर समारोह का आयोजन किया गया.इसका आयोजन सामाजिक संस्थान संस्कार भारती के द्वारा किया गया.इसमें परंपरागत सोहराय (चांचर) गायन को लेकर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा प्रस्तुति दी गई. वहीं मगही कवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया.दोपहर में शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा.

हमारा काहे कोई लजाईतै बिहरिया कहके न



नवादा के प्रख्यात कवि , लोक गायक तथा बिहार एप्टा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी लोक गायकी से लोगों को झुमा दिया. उनके द्वारा हमारा काहे कोई लजाईतै बिहरिया कहके न का गायन किया गया.वही इस अवसर पर शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद ने अपनी कविता कोई कहे एन्ने चलो, कोई कहे ओन्ने चलो का पाठ किया.

जबकि प्रख्यात कवि प्रवीण बटोही के द्वारा जब तक हो कुमार तो भैया-भैया कहतो, जब हो जाएतो शादी तो गोतिया बन जाइतो, की प्रस्तुति दी गई.राम विवाह गीत का गायन 100 वर्षीय वृद्ध महिला गायत्री देवी के द्वारा अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस मौके पर कई प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें गणनायक मिश्र के द्वारा अपने मधुर आवाज में ग़ज़ल ख्वाब आंखों में अब नहीं आते, अब तो आंसू भी कम निकलते हैं, मोम से दिल को कह गए संगदिल, वो जो सदियों से दिल में बसते हैं की प्रस्तुति दी गई. जबकि गजल गायक अवनीश कुमार ने अपने शानदार गजल से सभी को प्रभावित किया.इस अवसर पर नवादा के पत्रकार सह कवि राजेश मांझवेकर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. जबकि लखेरा लाल कुशवाहा, धनंजय उपाध्याय, आचार्य गोपाल, अभय कुमार, रितेश कुमार, बृजेश कुमार सुमन, उपेंद्र प्रेमी, अरुण साथी इत्यादि ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया.

समारोह संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबिगहा निवासी आनंद प्रकाश नारायण रोशन, उपाध्यक्ष एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ भरत सिंह भी मौजूद रहे.

समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.मंच संचालन गणनायक मिश्र ने किया.

Please Share On