पंद्रह लाख रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार..जबरन जोत रहा था 2 एकड़ खेत छोड़ने के लिए मांग रहे थे रुपए

Please Share On

बरबीघा:-पंद्रह लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को बरबीघा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर यह गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव से किया गया. आरोपी की पहचान गांव के ही स्वर्गीय जुगेश्वर पासवान के पुत्र राजेश पासवान के रूप में किया

गया है.वही इस मामले का एक अन्य अभियुक्त तथा पकड़े आरोपी का भाई राहुल पासवान अभी भी फरार है.दरअसल लगभग डेढ़ वर्ष पहले गांव के ही एम० एस० हैदर की पत्नी अरशदा खातून के द्वारा दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों भाई पीड़िता का लगभग दो एकड़ जमीन जबरन ज्योत रहे थे. जमीन छोड़ने के बदले



दोनों भाई पीड़िता से पंद्रह लाख रुपए का रंगदारी मांग रहे थे.मामले को लेकर बरबीघा थाने में आयोजित जनता दरबार में पीड़िता ने सबसे पहले गुहार लगाई गई थी. 26 जुलाई 2021 को सुनवाई के दौरान राजेश पासवान ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित रूप से माफी मांगते हुए जमीन छोड़ने की बात कही थी. सुनवाई के बाद जब पीड़िता का नौकर खेत जोतने के लिए पहुंचा था तब राजेश पासवान ने बंदूक के दम पर फिर से वहां से सभी को मारपीट कर भगा दिया था. थाना के आदेश के बाद भी जब जमीन नहीं छोड़ा तब पीड़िता द्वारा बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी मामले में फरार चल रहे राजेश पासवान को रविवार को गिरफ्तार कर किया गया.

थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.वही फरार एक अन्य आरोपी राहुल पासवान की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

Please Share On