किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार किसान हुए गदगद

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के अबगिल गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा उत्पादकों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार उपस्थित हुए. इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने

वहां मौजूद दूध उत्पादकों की काफी हौसला अफजाई किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के साथ दूध उत्पादन का काम कर किसान समृद्ध हो रहे हैं. ग्रामीण स्तर पर दूध उत्पादन सहयोग समिति के कार्य करने से उत्पादकों को अब बाजार ढूंढने की जरूरत नहीं है. गांव में ही उन्हें एक बेहतर बाजार मिल रहा है.जिससे दुग्ध उत्पादकों को काफी बढ़ावा मिल रहा है.



यही नहीं किसानों की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की स्थिति में गुणात्मक सुधार को लेकर सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. जिसका बेहतर लाभ किसानों को मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान किसानों द्वारा विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर विधायक के समक्ष कई मांगों को भी रखा गया.

जिस पर विधायक ने हर संभव पहल करते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.वही समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब प्रतिदिन 310 लीटर दूध का उत्पादन फिलहाल गांव में हो रहा है. इस मौके पर दुग्ध उत्पाद को के बीच बोनस के रूप में बाल्टी गमछा आदि देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान शीतल दुग्ध उत्पादक केंद्र के प्रभारी पदारथ राय, पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह समिति के अध्यक्ष टुनटुन सिंह सचिव कविता देवी राम स्वार्थ सिंह रंजीत कुमार हरित्र गोपाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Please Share On