
(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र के गिरीहिंडा स्थित खीरी पोखर मोहल्ला के पास दबंगों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन महिलाओं को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल से शेखपूरा में भर्ती कराया गया.

घटना में घायल 18 वर्षीय युवती बबली कुमारी ने बताया कि आने जाने वाले रास्ते पर मंटू यादव, सुमन याद,मनोज यादव, ज्ञानू यादव द्वारा ईंट की दीवार खड़ी की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर उन सभी लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट की इस घटना में 30 वर्षीय सरस्वती देवी 28 वर्षीय कमला देवी सहित बबली कुमारी, मिंटू देवी, अंजली कुमारी, और मुस्कान कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सभी


को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने बताया कि गली के रास्ते में दीवार दिए जाने से हम लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा. लेकिन दबंग किस्म के ये सभी लोग रास्ता बलपूर्वक बंद करने पर तुले हुए हैं.घटना के संबंध में स्थानीय नगर थाना में पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.उधर इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.वही दूसरे पक्ष से घायल प्रवीण कुमार मुन्ना कुमार अमित कुमार को भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
