
Barbigha:-बिहार राज्य के सभी सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड. के सत्र 2023-25 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन भरने की तिथि का विस्तार किया गया है.गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा(डी. एल. एड.) करने के लिए राज्य स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरा जाता हैं.

डी. एल.एड. सत्र 2023-25 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि दिनांक 15/02/02023 तक ही निर्धारित की गयी थी. जिसमें विस्तार कर दिनांक 24/02/2023 से 27/02/2023 तक आवेदन भरने एवं शुल्क भुगतान करने हेतु निर्धारित की गई हैं.उक्त जानकारी शेखपुरा स्थित साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा के अध्यक्ष अँजेश कुमार के द्वारा दिया गया.


उन्होंने कहा कि वैसे सभी छात्र जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है.आपको बता दें कि साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा में डी.एल.एड. इंट्रेंस टेस्ट फार्म निशुल्क भरने की व्यवस्था की गई हैं.
