राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शिविर का हुआ आयोजन.डॉ आनंद कुमार भी हुए शामिल

Please Share On

बरबीघा:– जिला स्वास्थ्य समिति शेखपुरा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का शनिवार को आयोजन किया गया.शिविर का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में किया गया.शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉ आनंद कुमार शामिल हुए. जबकि मौके पर एलटी

अशोक कुमार, सीएचओ काजल कुमारी, एएनएम निभा कुमारी और संतोषी कुमारी, राजू कुमार मौजूद रही.इस संबंध में रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले वंचित लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह शिविर रविवार को भी



डॉक्टर रितु कुमारी की अगुवाई में बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में आयोजित किया जाएगा.वही डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान सौ से अधिक लोगों का इलाज किया गया. इलाज के दौरान लोगों का बीपी शुगर आदि का जांच पड़ताल करते हुए आईरन, कैलशियम शुगर की दवा समेत कई प्रकार की दवाएं वितरित की गई. सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक चले शिविर में पचास से अधिक गर्भवती महिलाओं ने भी अपना अपना इलाज करवाया. डॉ आनंद कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन

वीडीआरएल सहित अन्य प्रकार की जांच प्रक्रिया को अपनाते हुए गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया. इस दौरान एक गर्भवती महिला के अंदर हीमोग्लोबिन की काफी कमी पाई गई. जिसे तत्काल उचित सलाह व दवाई देते हुए रेफरल अस्पताल बरबीघा में तुरंत गहन चिकित्सा हेतु संपन्न करने के लिए कहा गया है.

Please Share On