Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव स्थित एक औद्योगिक परिसर में उद्योग मालिक द्वारा बिजली चोरी कर उद्योग चलाए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापेमारी की गई। छापेमारी का नेतृत्व विद्युत विभाग के अनुमंडल अभियंता राहुल कुमार ने की।
बांधकर की पिटाई
छापेमारी दल में मानव बल विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे। छापेमारी के दौरान गांव के उपेंद्र महतो के पुत्र दीपक कुमार द्वारा संचालित राइस मिल में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया। छापेमारी के दौरान चल रहे बिजली मोटर सहित अन्य का वीडियो फुटेज भी तैयार किया गया, जबकि उद्योग से जुड़े बिजली तार को काटकर छापेमारी टीम ने जब्त कर ली। छापेमारी दल जब गांव से रात में लौटने लगी। तब उद्योग मालिक द्वारा चोर -चोर का शोर मचाकर ग्रामीणों को इक्कठा कर लिया गया। इसके साथ ही एसडीओ बिजली विभाग और मानव बल को पकड़कर मारपीट करने के बाद बंधक बना लिया। उस दौरान मोबाइल छीनकर तैयार किया गया वीडियो फुटेज मोबाइल से मिटा कर बदमाशों ने मोबाइल भी अपने पास रख लिया और बाद में उन्हे मुक्त कर दिया गया।
बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज
घटना के संबंध में शनिवार को स्थानीय बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी पीड़ित बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें उद्योग मालिक दीपक कुमार सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया। इसके साथ ही उद्योग मालिक के विरुद्ध 3 लाख 84 हजार 158 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि घटना के संबंध में विधुत विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आलोक में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि जिले के बरबीघा और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्रों में विधुत विभाग के छापामार दलों पर पूर्व में भी कई बार हमला किया जा चुका है। उन घटनाओं के सिलसिले में विभिन्न थानों में कांड अंकित है।