शेखपुरा की नई पहचान बना सम्राट मैराथन दौड़..कई मंत्रियों ने किया शिरकत विजेता को मिला 100000 का इनाम

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा में आयोजित सम्राट मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में लक्ष्मीपुर के आलोक कुमार ने जहां बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में हथियाँवा गांव की शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए अपना परचम लहराया.. रविवार को शेखपुरा में भव्य समारोह के बीच सम्राट मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.जखराजस्थान से प्रारम्भ हुए इस दौड़ में कुल 1369 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,सूचना एवम प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल अंसारी,विज्ञान

एवम प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के अलावे बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष हिमांशु चक्रपाणि, बरबीघा विधायक सुदर्शन,महुआ विधायक मुकेश रौशन,अलौली विधायक रामवृक्ष सदा सहित कई अन्य पहुंचे.आगत अतिथियों का स्वागत शेखपुरा विधायक विजय सम्राट द्वारा किया गया. मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि शेखपुरा में आयोजित होने वाला सम्राट मैराथन दौड़ खिलाड़ियों को ऊर्जावान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इस प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी लगातार कड़ी मेहनत करते हैं और इसका फायदा उन्हें इस प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य खेलों में भी निश्चित तौर पर मिलेगा. उन्होंने इस आयोजन के लिए शेखपुरा विधायक विजय सम्राट एवं कमिटी के महासचिव संजय कुमार गोप की जमकर सराहना की. वही कार्यक्रम में मौजूद बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद इसराइल अंसारी एवं सुमित सिंह ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की. इससे पहले अहले सुबह
कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथि एवं शेखपुरा



विधायक विजय सम्राट, मैराथन दौड़ कमिटी के महासचिव संजय कुमार गोप, अध्यक्ष गंगा कुमार यादव सहित अन्य द्वारा बैलून उड़ाकर किया गया. इसके बाद पुरुष वर्ग की दौड़ का शुभारंभ किया गया.जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मीपुर के आलोक कुमार ने बाजी मारी. वहीं दूसरे स्थान पर भदौस के सुरेंद्र कुमार, तीसरे स्थान पर सोहदी के नवीन कुमार,चौथे पर लक्षणा के सतीश कुमार,पांचवे पर पुरैना के विश्वजीत ने बाजी मारी. वहीं बालिका वर्ग की दौड़ में हथियामा गांव की शिवानी ने प्रथम, दूसरे स्थान पर माउर गांव की शिवानी, तीसरे पर अंबारी की छोटी कुमारी, चौथे पर अम्बारी की सुस्मिता एवं पांचवें पर चेवाड़ा की खुशबू ने बाजी मारी. दौड़ संपन्न होने के पश्चात इनाम वितरण समारोह का शुभारंभ वहां मौजूद मंत्री एवं विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम विजेता को आकर्षक ट्रॉफी के साथ एक एक लाख रुपये,द्वितीय को 50-50 हजार,तृतीय को

विजेता को 100000 का चेक देते विधायक विजय सम्राट व सहित अन्य

25 – 25 हजार रुपये,चतुर्थ को साइकिल एवम पांचवे को एलईडी टीवी दिया गया.टॉप टेन में शामिल अन्य पांच को ट्रैक शूट दिया गया. विजेता खिलाड़ियों द्वारा जमकर जश्न मनाया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रघुनंदन .प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पुरुषोत्तम. डॉक्टर एमपी सिंह ,डॉ अशोक कुमार ,राजद नेता सोनू साव, राजहंस उर्फ पन्नू गोप, संतोष जेबीएम, विजय यादव, रामगुलाम यादव, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सियाराम सिंह, खेल प्रशिक्षक राकेश कुमार सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

Please Share On