सिम की चोरी कर डेढ़ लाख रुपए उड़ाया..प्राथमिकी हुआ दर्ज किसी नजदीकी की शामिल होने की आशंका

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने सिम चोरी करके डेढ़ लाख रुपया का अवैध तरीके से निकासी कर लिया.मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.पीड़ित उपभोक्ता महेश कुमार ने बताया की उसका एयरटेल का सिम कुछ दिनों पहले गायब हो गया था.

एयरटेल कंपनी का सिम गायब होने संबंधी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को भी दिया गया था. लेकिन इसी बीच पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके एयरटेल कंपनी के सिम को वोडा कंपनी में पोर्ट करा कर चालू करवा लिया है. जानकारी मिलते ही महेश कुमार जब उक्त मोबाइल नंबर से लिंक बैंक खाते की जांच करने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. खाते में जमा लगभग डेढ़ लाख से अधिक राशि में से कुछ को छोड़ एक लाख से अधिक की राशि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उड़ा दी गई



थी.परेशान उपभोक्ता महेश कुमार जब मामले को स्थानीय थाना लेकर जब पहुंचा तो साइबर अपराध विशेषज्ञ और पुलिस अधिकारी नवीन कुमार ने बताया की इसमें किसी नजदीकी के जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि बिना अपनों के जुड़े सिम को एयरटेल से वोडा फोन में पोर्ट नही कराया जा सकता.
वह जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक में स्थित महेश कुमार के खाते से पैसा बरबीघा के ही केनरा बैंक के खाते में

ट्रांसफर किया गया है.जिससे साइबर अपराध की इस घटना का तार आस पास के ही साइबर अपराधियों से जुड़े होने की आशंका को बल मिल रहा है.पुलिस प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया है.लेकिन साइबर अपराध के इस घटना से स्थानीय उपबोक्ताओं में एक भय की स्थिति बन गई है

Please Share On