फर्जी निकासी मामले में शेखपुरा जिले के गगौर पंचायत के पूर्व मुखिया समेत पांच पर प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Sheikhpura:-सात निश्चय योजना में फर्जी निकासी का एक मामला फिर से सामने आया है. इस नए मामले में संलिप्त गगौर पंचायत के पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताते चले क इससे पहले भी जिले के सनैया पंचायत और लोदीपुर पंचायत में धरातल पर बिना काम किए रुपया निकाल लेने का मामला सामने आ चुका है.

अब नया मामला शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत से जुड़ा है. दरअसल इस पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में धरातल पर बिना काम कराए राशि का गबन कर लेने का आरोप है. आरोपों के तहत हर घर नल जल का काम धरातल पर बिना कराये करीब ₹900000 की राशि निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी द्वारा दिया गया है.



मामले का खुलासा तब हुआ जब पंचायत के नए वार्ड सदस्य ने योजना को धरातल पर नहीं पाया. जांच में मामला सही पाए जाने पर पंचायत के पूर्व मुखिया रूबी रंजना कुमारी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमलता देवी वार्ड सचिव रंजीत केवट तकनीकी सहायक रंजीत कुमार सिंह पंचायत सचिव विद्यानंद प्रसाद के खिलाफ कोरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

सभी के मिलीभगत से योजना संख्या 3/2019-20 में ₹477500 और योजना संख्या 4/2019-20 में ₹425000 गबन करने का आरोप लगाया गया है.इधर इस प्राथमिकी के बाद जिले के अन्य पंचायतों में भी मुखिया वार्ड सदस्यों और पंचायत सचिवों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है.

Please Share On