बरबीघा:-जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत माउर ग्राम में स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय अनुष्ठान के बाद विधिवत शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो गई.अनुष्ठान के पहले दिन शुक्रवार को जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं थी.
अनुष्ठान के आखिरी दिन यानी मंगलवार को भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस भंडारे में गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.वार्ड पार्षद दंपत्ति प्रसून कुमार भल्ला और प्रियंका भल्ला के द्वारा भंडारे में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आदर पूर्वक प्रसाद ग्रहण करवाया गया.दोनो के द्वारा ही इस धार्मिक अनुष्ठान को विधिवत संपन्न कराया गया
.इस संबंध में प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि लगभग सत्तर बर्ष पहले गांव में कुएं की खुदाई के दौरान शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी.तब से आज तक शिवलिंग खुले में ही रखा हुआ था. वार्ड पार्षद दंपत्ति के पहल पर और ग्रामीणों के सहयोग से इस शिवलिंग को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करके विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई.
पांच दिवसीय अनुष्ठान के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के कारण पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ आदि देव भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ के सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती है.