बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने देश के कमज़ोर वर्ग, दलितों, वंचितों एवं अतिपिछड़ों साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहीं बड़ी बात.भीम चौपाल कार्यक्रम में खूब गरजे मंत्री

Please Share On

Sheikhpura:-शनिवार को शेखपुरा पहुंचे भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बड़ी बड़ी राजनैतिक पार्टियां हैं जो दलितों और पिछड़ों के कल्याण की बात करते हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की बात करते हैं लेकिन योजनाओं का निर्माण नहीं करते, वहीँ माननीय नेता की सोच है कि वर्षों से हाशिए पर पडे़ अतिपिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों को सशक्त और मजबूत करने के बाद ही कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण कर पायेंगे।

वर्ष 2005 में बिहार की जनता के प्रेम और आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की बागडोर संभाली तब इस प्रदेश का बजट मात्र 23 हज़ार 885 करोड़ हुआ करता था लेकिन अपने अब तक के कार्यकाल में इसे अपनी दूरदर्शिता और कार्यकुशलता से 2 लाख करोड़ से भी ऊपर पहुँचाया है तथा अपने 17 वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से कैसे वंचित एवं दलित समाज सबल हो, सशक्त हो इसके लिए माननीय नेता ने अब तक के कार्यकाल में योजनाओं का निर्माण एवं बजट का प्रावधान किया और योजनाओं को धरातल पर उतारा है।बिहार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी बिहार शरीफ़ अनुमंडल स्तरीय “भीम चौपाल सह संवाद” कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। बिहार शरीफ़ के बाद शेखपुरा के टाउन हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित “भीम चौपाल सह संवाद” कार्यक्रम में भाग लिया।



श्री चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पूजनीय बाबासाहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर वहां मौजूद कार्यकर्ता साथियों एवं आमजन को संबोधित किया।श्री चौधरी ने कहा कि अपने प्रथम 5 वर्ष के कार्यकाल में माननीय नेता श्री नीतीश कुमार जी ने प्रदेश की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा – बिजली, पेयजल, सड़कों की व्यवस्था सुनिश्चित की एवं शिक्षण संस्थान और शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जिसके प्रतिफल के रूप में प्रदेश की जनता ने बारम्बार अपना स्नेह माननीय नेता को दिया।

श्री चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार दूरदर्शी हैं और प्रदेश की जनता के विकास के प्रति अति संवेदनशील भी हैं। वे बाबा साहब, बापू और पटेल की राह पर चलने वाले पूरे देश में कमज़ोर वर्ग, दलितों, वंचितों एवं अतिपिछड़ों के एक मात्र नायक हैं।श्री चौधरी ने कहा कि अतिपिछड़ों के कल्याण के लिए जितना काम नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में किया है, किसी मुख्यमंत्री ने, चाहे वो किसी भी दल का हो, शायद ही किया है। हमें अपने सशक्त नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है कि वे अतिपिछड़ों, महिलाओं, महादलितों एवं अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक हितों की रक्षा करने में पूर्णतः सक्षम हैं।

इस कार्यक्रम में नालंदा लोकसभा से सांसद श्री कौशलेन्द्र जी, विधायक श्री कौशल किशोर जी श्री जितेन्द्र जी, MLC श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान जी, श्री सुनील कुमार, श्री श्याम बिहारी राम जी, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री रणधीर कुमार सोनी जी, सहित सम्मानित नेतागण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
…………….

Please Share On