बर्षों से चली आ रही रुढिवादी परंपरा को त्याग बेटे संग बेटी ने मां को मुखाग्नि देकर किया दाह संस्कार..विधायक सहित बड़ी संख्यां में लोग श्रद्धाँजलि देने पहुंचे

Please Share On

Sheikhpura:-सैकड़ो बर्ष से चली आ रही रुढिवादी परंपरा को त्यागकर मां के निधन पर बेटे संग बेटी ने भी मुखाग्नि देकर दाह- संस्कार में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का मिसाल पेश किया है. बेटियों के लिये प्रेरणा देने वाला यह कार्य भाकपा माले की नेत्री पिंकी सिन्हा के निधन पर उनके बेटे पियुष पल्लव और बेटी कीर्ति ज्योति ससबहना गांव में अपने

मां के दाह संस्कार के मुखाग्नि देने के रिवाज को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में एक साथ निभाया. इस मौके पर ससबहना गांव में संचालित नवजीवन विद्यालय के संचालक और भाकपा माले नेता कमलेश कुमार मानव ने अपनी पत्नी माले नेत्रि और बेलछी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन पिंकी सिन्हा को अंतिम विदाई दी. उनके निधन पर हजारों लोग श्रद्धाँजलि देने ससबहना गांव पहुंचे थे.



इस मौके पर राजद के विधायक विजय सम्राट, जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी,सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय,माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय,कमलेश कुमार,राजेश राय,लोजपा नेता दिनेश पासवान, जदयू नेता डॉ संतोष कुमार,भगवान कुशवाहा, एफनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव रजन उर्फ गुरु जी,हुसैनबाद के मुखिया आलोक कुमार,

हजरतपुर मड़रो पंचायत के पूर्व मुखिया देवन महतो, कसार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुशवाहा,पूर्व मुखिया नवल प्रसाद के साथ ही बेल्छी कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकगण, रेशमा पब्लिक स्कूल के संचालक अरुण कुमार सहित हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रद्धाँजलि दी। माले नेत्रि को पार्टी के नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी और उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

Please Share On