Barbigha:-मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टिट्यूट के छात्र – छात्राओं के बीच ख़ुशी की लहार दौड़ गई. मुख्यतः बायोलॉजी और इंग्लिश विषय की पढ़ाई के लिए मशहूर इस संस्थान से बायोलॉजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो में मुस्कांशु (89), प्रीतम कुमारी (85), राजश्री धनलक्ष्मी (81), मनीष कुमार (81) पूजा कुमारी (81), छोटी कुमारी (80), पीहू
(78), रिया शर्मा (77), आरूषि निगम (77), मोहम्मद कासिफ रजा (77), तन्नु प्रिया शर्मा (77), राज कुमार (77), मौसम कुमारी (77), सपना कुमारी (77) आदि का नाम शामिल है। वहीं इंग्लिश विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों रिया शर्मा (89), मुस्कांशु (88), सानिया परवीण (85), राजश्री धनलक्ष्मीे (79), पंकज कुमार (76), प्रियंका कुमारी (76), सूर्यकांत कुमार (73), साजदा परवीण (73), आदर्श कुमार (70), नूपूर वर्मा (70), मोहम्मद आमीर (70), मुस्कान परवीण (70), नीतीश कुमार (69) आदि का नाम शामिल है.इस संस्थान से कुल 139 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें सभी 139
विद्यार्थी ने बायोलॉजी विषय एवं इंग्लिश विषय में सफलता प्राप्त करते हुए परीक्षा भी उत्तीर्ण की. वहीं संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता इसलिए यदि आप सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहेंगे तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे.वही संस्थान के छात्रा मुस्कांशु ने कही की संस्थान के निदेशक का पढाने का तकनीक बहुत यूनिक है. जिससे साधारण विद्यार्थी भी बेहतर परिणाम देते है. पढ़ाई के दौरान प्रत्येक दिन पिछले दिनों की पढ़ाई से संबंधित ओरल टेस्ट, सरपराइज टेस्ट लेना हम सभी विद्यार्थियों के लिए कफी फायदेमंद साबित हुआ. छात्रा प्रीतम कुमारी ने बताया की जब हम बायोलॉजी विषय की पढाई शुरू किए थे तो काफी डर गए थे.
लग रहा था कैसे पढाई होगी लेकिन इस संस्थाान में पढने के बाद ऐसा लगने लगा कि मेरा सबसे अधिक आत्मविश्वा स बायोलॉजी विषय में ही है. राजश्री धनलक्ष्मीा ने बताई की संस्थान के द्वारा प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति के बाद टेस्ट लेना और उत्तर – पुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद बच्चों को वापस देना ताकि बच्चों को पता चल सके की उन्होंने कहाँ गलती की ताकि आगे वो इस प्रकार की गलती न कर सके यह भी एक बडा कारण है. जिससे बच्चों के परिणाम बोर्ड परीक्षा में बेहतर आते है. संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन व शाजिया हसन, शाकिर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.