सैन्य अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहता है बिहार स्टेट मैट्रिक टॉपर मोहम्मद रूमान अशरफ..आदर्श विद्या भारती स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र रहा है रुमान

Please Share On

Sheikhpura:-शुक्रवार को बिहार सरकार काM मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट जारी होते हैं शेखपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.जिले के लाल मोहम्मद रुमान अशरफ ने कुल 489 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. मोहम्मद रूमान असरफ के स्टेट टॉपर होते ही जिले भर के तमाम लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचने लगे.

प्राइमरी स्कूल के शिक्षक मोहम्मद नजीब उर रहमान तथा गृहणी मातान के इस लाल ने शेखपुरा जिले को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है.बताते चलें कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शेखपुरा जिला को पहले भी कई सारे अवार्ड राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो चुके हैं.स्टेट टॉपर के पिता ने बताया कि उसके पुत्र की प्रारंभिक पढ़ाई घर के बगल में स्थित एक मॉडल स्कूल से हुई थी.इसके बाद बरबीघा स्थित राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त आदर्श विद्या भारती स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु उसे दाखिला दिलाया गया.



वहां से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय में नामांकन कराया. यहीं से पढ़ते हुए मोहम्मद रुमान अशरफ ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में स्टेट टॉपर बनकर ना केवल अपने माता पिता बल्कि जिला का नाम भी राज्य स्तर पर रौशन कर दिया.मोहम्मद रुमान अशरफ दो भाई बहनों में सबसे बड़ा है. उधर बेटे के स्टेट टॉपर होने की खुशी में पिता ने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए स्टेट टॉपर के पिता ने बताया कि वे शुक्रवार की दोपहर जुम्मे की नमाज पढ़कर घर लौटे थे. थोड़ी देर के बाद ही मोहल्ले के किसी शख्स ने बेटे का स्टेट टॉपर होने की बात बताई.

बेटे के स्टेट टॉपर होने की बात सुनकर ऐसा प्रतीत हुआ मानो अल्लाह ने सारी मुरादें एक साथ पूरी कर दी है.रमजान के इस पाक महीने में अल्लाह ने हम सभी का दामन खुशियों से भर दिया है.वही मीडिया से मुखातिब होते हुए स्टेट टॉपर मोहम्मद रूमान असरफ ने कहा कि वह प्रत्येक दिन महज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करता था. माता-पिता का सहयोग और एकाग्र चित्त होकर की गई पढ़ाई का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है.

भविष्य में वह एनडीए में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. मोहम्मद रूमान असरफ के इस सफलता पर जिले के आरजेडी विधायक विजय सम्राट और जदयू विधायक सुदर्शन जिलाधिकारी सावन कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि ने बधाई दी है.

Please Share On