कैरियर वर्ल्ड एजुकेशन हब के बच्चे लगातार लहरा रहे परचम..12वी में बंपर रिजल्ट के बाद बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा में बेजोड़ सफलता

Please Share On

Barbigha:-आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट घोषित हुआ.जिसमें बरबीघा के विश्वसनीय संस्थान कैरियर वर्ल्ड एजुकेशन हब के छात्रों ने फिर से अपना परचम लहराया है.इस संस्थान की खास बात यह है कि लगातार कई वर्षो से लगभग शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी (1st division) से उत्तीर्ण होते रहे हैं.

12वी में जहाँ 38 में से 36 बच्चे प्रथम श्रेणी एवं 2 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे.जिसमे 8 छात्रों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया था.वही इस वर्ष 10वी में 31 में से अब तक ज्ञात 29 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है.संस्थान से 12 बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जिसमे सागर कुमार 500 में से 475 अंक प्राप्त करके state topper लिस्ट से केवल 1 नंबर दूर रहे.इसके अतिरिक्त गौरव ने 462, अंकित ने 450, जितेंद्र ने 444, अंजनी ने 443, सत्यम ने 437, साक्षी ने 422, उमंग ने 417, सक्षम ने 412, अंशु ने 410, प्रदीप ने 406 एवं सोनाली ने 405 नंबर लाकर अपने माता- पिता, स्कूल, शिक्षको एवं प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया.



इसके अतिरिक्त संस्थान के अन्य छात्रों ने भी लगभग 75% अंक प्राप्त किया है. बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक पर संजय चाट के बगल में स्थित कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर राहुल कुमार ने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया

Please Share On