बरबीघा में लगातार दूसरे दिन निकला भव्य रामनवमी जुलूस..महिला और पुरुष में दिखा गजब का उत्साह

Please Share On

Barbigha:-रामनवमी को लेकर बरबीघा में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई.बड़ी ठाकुरबाड़ी के सदस्यों द्वारा निकाली गई श्री रामजानकी शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया.जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष शंभू कुमार गुप्ता ने बताया कि बड़ी ठाकुरबारी से निकलकर शोभायात्रा कोयरीबीघा, हनुमान मंदिर होते हुए बाईपास रोड के जरिए पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद झंडा चौक पर जाकर समाप्त हुआ.

इस दौरान इस भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. शोभायात्रा में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान का भेष धारण किए हुए लोगों पर पुष्प वर्षा भी किया गया. शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा के साथ-साथ डीजे के धुन पर बज रहे जय श्रीराम के गानों पर लोग हाथों में बजरंगबली का ध्वज लिए हुए काफी मदमस्त नजर आ रहे थे.हाथों में भाला, तलवार सहित अन्य पारंपरिक हथियार लिए हुए लोगों के द्वारा जय श्री राम के नारों से करीब 6 घंटे से अधिक समय तक पूरा शहर गुंजायमान होता रहा.



प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन शोभायात्रा में शामिल लोग लगातार जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.संगठन के अध्यक्ष द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडा शरबत की भी व्यवस्था की गई थी. मौके पर सचिव सनी कुमार उप सचिव नवीन कुमार चरण पहाड़ी संगठन मंत्री दीपक कुमार उर्फ दीपू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

 

Please Share On