Sheikhpura:-देसी शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करके दो पुलिस के जवानों को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार की आधी रात घटित इस घटना में दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शेखपुरा सदर प्रखंड के नीरपुर गांव में बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण होने की सूचना पर उत्पाद विभाग टीम की पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.उत्पाद विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार के अनुसार छापेमारी के दौरान देसी शराब कारोबारियों ने एक साथ छापेमारी कर रही पुलिस टीम पर संयुक्त रूप से हमला बोल दिया.
जमकर पत्थरबाजी करने के कारण दो पुलिस के जवान के सिर में चोट लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. यही नहीं दुस्साहस का परिचय देते हुए शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया जिसमें पुलिस वाले बाल बाल बच गए.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाई प्रारंभ कर दिया गया है. बताते चलें कि उत्पाद विभाग टीम पर हमला का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले में कई बार उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो चुकी है.